यूपी में फिर लौट आया मानसून!
दशहरे पर कई जिलों में भारी बारिश का अलर्टतूफानी हवाओं से बढ़ेगी मुसीबत
लखनऊ (एजेंसी)।देश के कई हिस्सों से मानसून विदा हो चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून की वापसी हो रही है। मौसम विभाग ने यूपी के पूर्वांचल के 16 जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। यह मौसम का बदलाव 30 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देखने को मिलेगा।
हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अक्टूबर के पहले हफ्ते में मानसून यूपी से पूरी तरह विदा हो जाएगा। लेकिन उससे पहले प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। पश्चिम विदर्भ और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में बने कम दबाव के क्षेत्र की वजह से कोंकण, मध्य महाराष्ट्र और गुजरात में भी 29 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि दक्षिणी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में हो रही छिटपुट बूंदाबांदी का दायरा थमकर सोमवार को भी मौसम साफ रहेगा, लेकिन मंगलवार से राजधानी समेत करीब 35 से अधिक जिलों में हल्की से मध्यम बरसात होगी। इस दौरान अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है। वापसी की रेखा इस समय गुजरात के वेरावल, भरूच, मध्यप्रदेश के उज्जैन, यूपी के झांसी और शाहजहांपुर से होकर गुजर रही है। 28 से 30 सितंबर के बीच पूर्वी और मध्य भारत में फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना है। ऐसे में इन इलाकों में भी अच्छी बारिश हो सकती है।
No comments:
Post a Comment