इंडियन बैंक द्वारा आस्तियों की नीलामी का आयोजन
संपत्तियों को खरीदने के लिए पहुंचे लोग
मेरठ।गढ़ रोड स्थित एक होटल में इंडियन बैंक, क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, मेरठ द्वारा अपनी अनर्जक आस्तियों/संपत्तियों को बेचने के लिए आस्ति मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में उन संपत्तियों की नीलामी की जाएगी जो इंडियन बैंक के प्रतीकात्मक तथा भौतिक कब्जे में हैं तथा सुरक्षित हैं। इन संपत्तियों में आवासीय, व्यावसायिक, औद्योगिक संपत्तियाँ तथा खाली जमीनें शामिल हैं। आस्ति मेले का आयोजन शुक्रवार तक जारी रहेगा।
मेले के मुख्य आकर्षण में सरफेयसी अधिनियम के तहत इंडियन बैंक की सुरक्षित संपत्तियाँ शामिल हैं। इन परिसंपत्तियों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश, एन सी आर के आसपास का क्षेत्र तथा उत्तराखंड की परिसंपत्तियाँ शामिल हैं। आसान प्रलेखीकरण के साथ बाधा रहित खरीदारी की जा सकती है। मौके पर ही ऋण सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है।
क्षेत्र महाप्रबंधक राम स्वरूप सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि इंडियन बैंक भारत सरकार द्वारा चालायी जा रही नीतियों के तहत समाज को आत्मनिर्भर बनाने के लिए वचनबद्ध है एवं उनमें सक्रिय भागीदारी निभा रहा है।
क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय के उप महाप्रबंधक नरेंद्र कुमार ने कहा कि आगामी नवरात्रों और त्यौहारों के दृष्टिगत इंडियन बैंक के द्वारा आस्ति मेले का आयोजन किया गया है। वर्तमान में इंडियन बैंक मेरठ के अधीन लगभग 800 परिसंपत्तियाँ हैं जिनमें से आज इस मेले में 239 परिसंपत्तियों का प्रदर्शन किया गया है।
कॉर्पोरेट कार्यालय में पदस्थ उप महाप्रबंधक, रिकवरी-॥, शंकर नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की विभिन्न नीतियों के अनुरूप इंडियन बैंक स्वयं को ढालता हुआ, निरंतर प्रगति के पथ पर चलता हुआ विकसित भारत का स्वप्न साकार करने में लगा हुआ है। भारत सरकार की विभिन्न नीतियाँ चाहे वह "वोकल फोर लोकल" हो या "मेक इन इंडिया" हो या "आत्मनिर्भर भारत" हो, इन्हीं नीतियों पर चलते हुए इंडियन बैंक देश की जनता को आत्मनिर्भर बनाने का निरंतर प्रयास कर रहा है। अपने सम्मानित ग्राहकों एवं कारोबारियों के लिए इस दो दिवसीय भव्य नीलामी मेले का आयोजन किया गया है।
इस मेले में मेरठ क्षेत्र के पाँच अंचलों मेरठ, देहरादून, आगरा, नोयडा तथा मुरादाबाद की परिसंपत्तियों को शामिल किया गया है। इंडियन बैंक के शीर्ष प्रबंधन द्वारा यह आश्वासन दिया गया है कि वह बैंकिंग की लाभकारी सुविधाएं जन-जन तक पहुँचाने के लिए सदैव अपने प्रयास जारी रखेगा।
इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक जगदीश प्रसाद, मेरठ के अंचल प्रमुख संतोष कुमार भगत, उप अंचल प्रबंधक नवीन जैन, मुख्य प्रबंधक विकास कुमार, अंकुर सक्सेना, संजीव कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार, आशीष जखवाल सहित क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय, अंचल कार्यालय के अन्य अधिकारीगण तथा हमारे सम्मानित ग्राहक उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment