अतिरिक्त मुख्य सचिव ने किया मेरठ के स्टॉल का अवलोकन 

मेरठ। नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर के दौरान शनिवार को उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट) अलोक कुमार ने मेरठ के स्टॉल का अवलोकन किया। उन्होंने टेक मैच हैंडलिंग इक्विपमेंट्स के स्टॉल का दौरा किया। यहां कंपनी के डायरेक्टर उदित जैन ने उन्हें नवीनतम हाइड्रोलिक लिफ्टिंग मशीनों की खूबियों से अवगत कराया। अलोक कुमार ने मशीनों की तकनीकी विशेषताओं और औद्योगिक उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी हासिल की। डायरेक्टर उदित जैन के अनुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा मेरठ के स्टॉल का अवलोकन मेरठ की इंडस्ट्री को और गति देगा तथा इससे  प्रदेश की औद्योगिक क्षमता को नई पहचान मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts