अरहान की गेंदबाजी से जीटीबी ने जीता जूनियर वर्ग का फाइनल मैच

-- क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से कराई गई थी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में क्षेत्रीय खेल कार्यालय की ओर से आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जूनियर वर्ग का फाइनल मैच जीता। जीटीबी ने ऋषभ क्रिकेट एकेडमी को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया।

जीटीबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में दस विकेट खोकर 201 रन बनाए। टीम की ओर से रोनित ने 41, शौर्य ने 40, अजय ने 42, रिहान ने 29, फाजिल ने 27 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में आदित्य ने 4, कृष्णा ने 3, कुणाल व हिमांशु ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऋषभ क्रिकेट एकेडमी की टीम 22.3 ओवर में 195 रन पर ऑल आउट हो गई। जीटीबी ने 6 रन से मैच जीता। ऋषभ की ओर से आदित्य ने 43, कुणाल ने 32, कृष्णा ने 29 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में अरहान सलमानी ने 5, रोनित 3, अवि और अरहान ने एक-एक विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच अरहान सलमानी, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कुणाल, गेंदबाज रोनित को चुना यगाय। मैन ऑफ द सीरिज आदित्य रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि एडवोकेट आनंद कश्यप, रजनीश कौशल ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। क्रिकेट कोच अतहर अली ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि 30 सितंबर को सब जूनियर वर्ग का फाइनल मैच खेला जाएगा। पुरुस्कार वितरण 30 को ही शाम 4 बजे होगा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts