आयुर्वेद जन-जन के लिये, पृथ्वी के कल्याण के लिये“ थीम पर दसवे आयुर्वेद दिवस का आयोजन
कैंप 532 रोगियों (215 पुरुष, 317 महिला) का उपचार किया गया
मेरठ । मुख्य विकास अधिकारी के दिशा-निर्देशों तथा डॉ. संजीव कुमार, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी के मार्गदर्शन के अन्तर्गत राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय 25 शैय्या नगर के प्रांगण में थीम “आयुर्वेद जन-जन के लिये, पृथ्वी के कल्याण के लिये“ विषयक दशम् आयुर्वेद दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ. अशोक कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ को मुख्य अतिथि के रुप में आमन्त्रित किया गया
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी मेरठ द्वारा फीता काटकर किया गया। भगवान धनवन्तरी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. संजय कुमार (आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी) द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नाड़ी परीक्षा, मर्म थैरेपी, अग्नि विधा कर्म, पंचकर्म (नाड़ी स्वेदन) किया गया। कार्यक्रम में डॉ. संजीव मलिक (जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी), डॉ. नवीन कुमार (प्रभारी यूपीएचसी कंकरखेड़ा), डॉ० निमि टैगोर (होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी), डॉ. ऋतु सांगवान, डॉ. शशिबाला, डॉ. केतन मांगवाल, डॉ. स्वाति पाण्डेय, डॉ. मोनिका, डॉ. संजय कुमार द्वारा आयुर्वेदिक आहार-विहार तथा स्वास्थ्य लाभ जैसे विभिन्न आयुर्वेदिक विषयों पर ज्ञानवर्धक विचार प्रस्तुत किये गये तथा आयुर्वेद विधा को जीवन शैली में अपनाते हुये स्वस्थ रहने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम में डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. के.पी. सिंह, डॉ. सुनील देशवाल, डॉ. सुरेन्द्र कुमार, डॉ. सारिका सिंह, डॉ. दानिश मंद, डॉ. सबिहा सुम्बुल, डॉ. कमर आलम खान, डॉ. योगेश कुमार, डॉ. प्रीति पंवार, डॉ. राहुल त्यागी, डॉ. सौरभ थापा, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे तथा कैम्प लगाया गया जिसमें 532 रोगियों (215 पुरुष, 317 महिला) का उपचार किया गया।
No comments:
Post a Comment