जिला अस्पताल को मिला नया रेडियाेलॉजिस्ट
अब अल्ट्रासांउड के लिए लंबी तारीख का नहीं करना पड़ेगा इंतजार
एसआईसी बोली पहले दो अस्पताल की जिम्मेदारी एक पर थी, अब मिलेगी ज्यादा सुविधा
मेरठ। पीएल शर्मा जिला अस्पताल के रेडियोलोजी विभाग में लंबे समय से चल रही कुछ समस्याओं में अस्पताल प्रबंधन के अनुसार अब राहत मिलने वाली है। इसमे सबसे मुख्य समस्या अल्ट्रासाउंड के लिए मिलने वाली एक महीने बाद की तारीख की थी। जिस पर अब विराम लगने की संभावना बढ़ गयी है।
जिला अस्पताल की एसआईसी डा. सुदेश कुमारी ने बताया के पहले महिला अस्पताल और जिला अस्पताल के पास एक ही रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर था। उन्हीं को दो घंटे के लिए जिला अस्पताल में सेवा देने के लिए बुलाया जाता थाा। हालांकि इस दौरान उनकी मदद के लिए जुनियर डॉक्टर को लगाया जाता था लेकन फिर भी सुचारू व्यवस्था नहीं बन पाती थी।प्रबंधन ने बताया कि अब अस्पताल को अलग डॉ मिल गया है। जल्द ही लंबी तारीखें मिलनी भी बंद हो जाएगी। और इसके साथ साथ कुछ अन्य बेहतर सुविधा भी मरीज को देने का प्रयास प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। ज्यादा से ज्यादा अल्ट्रासाउंड कराने का प्रयास अब हमारा रहेगा।
लंबे समय से चल रही थी समस्या
रोजाना अल्ट्रासाउंड की संख्या लगभग 50- 60 होने के कारण मरीजों को बाद की तारीखें मिल रही थी अब अलग डाॅ होने के बाद आज 80 तक यह संख्या पहुंच गई है। प्रबंधन द्वारा लगामार दावा किया जा रहा है कि जल्द ही वह व्यवस्था को सुचारू कर देंगे।
No comments:
Post a Comment