सोशल मीडिया पर हथियारों का खेल

युवकों का गैंग कर रहा फायरिंग वीडियो वायरल, हथियारों की बिक्री का भी आरोप

मेरठ ।कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक गैंग सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो वायरल कर रहा है। इन वीडियो में युवक पिस्तौल और तमंचों के साथ फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। दो मिनट के वायरल वीडियो में कई घटनाओं को जोड़ा गया है। इसमें हथियारों की खेप, हमले और फायरिंग के दृश्य दिखाई दे रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ये युवक पहले भी छात्रगुटों के बीच हुए गैंगवार में शामिल रहे हैं। वर्चस्व की लड़ाई में दोनों गुट कई बार भिड़ चुके हैं। इन झड़पों में फायरिंग और मारपीट की घटनाएं हुई हैं। आरोपी सोशल मीडिया पर हथियारों की बिक्री भी करते हैं। एक वायरल ऑडियो में आरोपी अवैध हथियारों की कीमतें बता रहे हैं।

कंकरखेड़ा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। दो टीमें आरोपियों की तलाश कर रही हैं। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में छात्रगुटों और आपराधिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ रही हैं। सोशल मीडिया पर हथियारों की नुमाइश से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपियों की लोकेशन और नेटवर्क की जांच कर रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts