19 सितंबर को बेटियां फाउंडेशन आयोजित करेगी ट्रेडिशनल फैशन शो

महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा देना उद्देश्य है, कपल्स भी करेंगे रैम्प वॉक

 मेरठ। मेट्रो प्लाजा स्थित होटल मारवाड़ी में बेटियां फाउंडेशन ने प्रेस कान्फ्रेंस का आयोजन किया। इस मौके पर फाउंडेशन की प्रबंध निदेशक प्रांजल जैन ने बताया कि ट्रेडिशनल फैशन शो 19 सितंबर को शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आईएमए हाल में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस शो में हर उम्र की महिलाएं और कपल्स भी रैम्प वॉक करेंगे।

महिलाओं के लिए फैशन शो

प्रांजल जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं के लिए ट्रेडिशनल फैशन शो का आयोजन होगा। फैशन शो को चार भागों में विभाजित किया गया है।

पहले वर्ग में 13 से 19 वर्ष की लड़कियां,

दूसरे वर्ग में 20 से 40 वर्ष की महिलाएं,

तीसरे वर्ग में 41 से 60 वर्ष की महिलाएं हिस्सा लेंगी।

चौथा राउंड कपल्स के लिए होगा।

गांव की महिलाएं भी फैशन शो में लेगी हिस्सा

इस फैशन शो में गांव में रहने वाली महिलाएं भी हिस्सा लेंगी। इस शो का उद्देश्य महिलाओं काे सामाजिक रूप से सशक्त बनाना और नई चीजें सीखने का मौका मिलें।

पुरस्कार और सम्मान

फाउंडेशन के अनुसार, हर राउंड में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वालों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा, सभी प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा।

स्टॉल का आयोजन

कार्यक्रम को लेकर स्टेट वाइस सेक्रेटरी प्रीति श्रीवास्तव ने बताया कि आने वाले त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए आईएमए हाल में विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं, वाइस सेक्रेटरी सीमा रानी ने कहा कि इस फाउंडेशन से 10 नए सदस्य जुड़ने जा रहे हैं, जिन्हें कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास

जिला यूथ ऑफिसर लक्ष्मी गिरि ने कहा कि बेटियां फाउंडेशन “बेटियां बचाओ, सृष्टि सजाओ” अभियान के तहत लगातार काम कर रही है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और समाज में उनकी भागीदारी को बढ़ाना है।

इस मौके पर प्रांजल जैन (एमडी), यशवी धवन (स्टेट सेक्रेटरी), प्रीति श्रीवास्तव (स्टेट वाइस सेक्रेटरी), सीमा रानी (स्टेट वाइस सेक्रेटरी), ताधिका अत्री (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट), लक्ष्मी गिरि (डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर), जानमाला गोस्वामी (डिस्ट्रिक्ट ट्रस्टी), पूनम गोस्वामी (डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर), दीपा जैन (डिस्ट्रिक्ट प्रमोशनल मेंबर) और मनीषा जैन (डिस्ट्रिक्ट को-ऑर्डिनेटर) मौजूद रहीं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts