बास्केटबॉल नेशनल चैंपियनशिप
सोफिया की खिलाड़ियों का धमाल , स्वर्ण, रजत और कांस्य तीनों पदक जीते
. मेरठ। गोरखपुर में 26 से 29 सितंबर तक संपन्न हुई सीआईएससीई की नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में सोफिया गर्ल्स स्कूल मेरठ की खिलाड़ियों ने धमाल मचा दिया। सोफिया स्कूल की कुल 12 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश की अंडर -14, अंडर- 17 और अंडर-19 टीम में खेलकर इतिहास रचा और टीम ने तीनों ही फॉर्मेट में क्रमशः स्वर्ण पदक, रजत पदक और कांस्य पदक जीता।
मंगलवार को मेरठ पहुंचने पर खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। स्कूल परिसर में शानदार समारोह आयोजित हुआ। स्कूल के स्पोर्ट्स इंचार्ज मिर्जा शहबाज बेग ने बताया कि उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम में सोफिया स्कूल की अनन्या सक्सेना और आरोही शर्मा, अंडर-17 टीम में आयुषी, तनिष्का, सौम्या, दिया और साक्षी जबकि अंडर-19 टीम में प्रियांशी, प्रीत, नव्या रावत और विधिता ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम को अंडर-14 में स्वर्ण पदक, अंडर-17 में रजत पदक और अंडर-19 टीम को कांस्य पदक जितवाया। मंगलवार को स्कूल परिसर में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान प्रधानाचार्या सिस्टर मीना, उप प्रधानाचार्या सिस्टर रीना, प्राइमरी इंचार्ज सिस्टर बिनीता, केजी इंचार्ज सिस्टर अंजना, स्कूल मैनेजर सिस्टर सीमा, कोच अदन मिर्जा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच अमरजीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment