सौरभ हत्या कांड का आरोपी साहित जेल में कर रहा खेती 

मुस्कान से दोस्ती करने का पछतावा 

 मेरठ।  सौरभ हत्याकांड के दोषी साहिल और मुस्कान जेल में बंद हैं. साहिल जेल में खेती कर रहा है, जो कभी मैनेजर की नौकरी करता था. उसे जेल में खेती के बदले हर महीने 900 से 1000 रुपये मिलते हैं. अब साहिल सुधरने की कोशिश कर रहा है. इसी बीच उसने मुस्कान के साथ दोस्ती करने को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताई है। 

सौरभ हत्याकांड की देशभर में चर्चा हुई। कई महीनों तक ये केस सुर्खियों में बना रहा. अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर मुस्कान ने अपने पति सौरभ की बेहरमी से हत्या कर दी थी।  इसके बाद उसने सौरभ की लाश को नीले ड्रम में रख दिया. इस नीले ड्रम केस के दोषी साहिल और मुस्कान दोनों मेरठ की जेल में बंद हैं. साहिल और मुस्कान दोनों नशे के आदी के थे, लेकिन अब जेल में रहते हुए साहिल की जिंदगी पूरी तरह से बदल गई है।

साहिल ने कैदियों से बातचीत में कहा कि मुस्कान से दोस्ती करना उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ रहा है।  साहिल जेल में रहते हुए खेती कर रहा है और मेहनत कर रहा है। जेल वरिष्ठ अधीक्षक ने साहिल को लेकर बताया कि साहिल ने अपनी जिंदगी की एक अलग शुरुआत की है. अब उसने नशे को छोड़ दिया है और मेहनत से काम कर रहा है।

साहिल को रोज मिलते हैं 40 रुपये

जेल में खेती करने के साहिल को रोज के 40 रुपये दिए जाते है।. उसे छुट्टियां काटकर 900 से 1000 रुपये तक महीने में मिलते हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि साहिल अब अच्छा काम करने लगा है। उसे फसलों और मौसम की अच्छी जानकारी हो गई है। वह बीज से सिंचाई तक हर चीज में खुद ही भाग लेता है। जेल अधीक्षक ने कहा कि मिट्टी से जुड़कर साहिल को जिंदगी की सच्चाई का पता लग रहा है।

‘मुस्कान से दोस्ती जिंदगी की सबसे बड़ी गलती’

साहिल के परिजन जेल में कई बार उससे मिलने के लिए आते हैं. उसकी नानी और भाई उससे मिलने के लिए अक्सर जेल आते हैं, लेकिन मुस्कान के परिजन में से कोई भी अभी तक उससे मिलने के लिए जेल नहीं आया। वह अभी भी अपने परिजन के इंतजार में है। साहिल जेल में कहता है कि मुस्कान से दोस्ती करना. उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती थी, जिसकी वजह से वह अपराध के रास्ते पर चला, लेकिन अब वह खुद को सुधारने की कोशिश कर रहा है। 



No comments:

Post a Comment

Popular Posts