गुजरात में नौकरी कर रहे मेरठ युवक की संदिग्ध मौत

 शव पहुंचते ही परिजनों का हंगामा

मेरठ। मेरठ के शोभापुर गांव निवासी युवक कैलाश सैनी की गुजरात के सूरत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक वहां एक कंपनी में मजदूरी करता था। रविवार को उसका शव कमरे में पड़ा मिला। जैसे ही शव सोमवार को गांव पहुंचा, परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए जमकर हंगामा किया।स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर लोगों को समझाकर शांत कराया। मामले में अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का खुलासा हो पाएगा।

शोभापुर निवासी कैलाश सैनी सूरत की एक कंपनी में काम करता था। रविवार सुबह अचानक उसका शव कमरे में मिला। दोस्तों ने जब उसे नहीं देखा तो दरवाजा खुलवाया गया, जहां उसकी लाश संदिग्ध स्थिति में पड़ी मिली। सूचना पर पहुंची गुजरात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और फिर उसे मेरठ भेज दिया।

सोमवार को जैसे ही शव शोभापुर गांव पहुंचा, तो परिजन उसे देखकर फूट-फूटकर रो पड़े। गांव में मातम का माहौल बन गया। परिजनों का आरोप है कि यह कोई सामान्य मौत नहीं, बल्कि साजिश के तहत की गई हत्या है।

परिजनों का कहना है कि कैलाश की किसी से रंजिश नहीं थी, फिर भी इस तरह की मौत चौंकाने वाली है। उनका आरोप है कि हत्या कर मामले को आत्महत्या या बीमारी दिखाकर छुपाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से गहराई से जांच और दोषियों को सख्त सज़ा देने की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। फ़िलहाल, मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts