अंतर महाविद्यालय तीरदांजी प्रतियाेगिता में निशानेबाजों ने सांधे निशाने 

 मेरठ । चौधरी चरण विवि में अंतर-महाविद्यालय तीरदांजी प्रतियोगिता का आयोजन  किया गया। प्रतियोगिता में 18 महाविद्यालय के तीरदांजों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में रिकर्व रांउड, इंडियन रांउड ,कंपाउड रांउड के माध्यम से निशाने बाजों ने निशाने सांधे। 

 70मीटर रिकर्व रांउड में बागपत के रचितचौधरी ने 632 को स्काेर कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रूद्धा कालेज मवाना के मनीष कुमार ने 624 स्काेर कर दूसरा व जनहित इंस्टीटूट गाजियाबाद के मनीष यादव ने 590 स्कोर कर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंडियन राउंड में डीजे बडौत के मनीष ने 423 अंक प्राप्त् कर प्रथम स्थान पर रहे। मेरठ कालेज के हर्ष ने 612 अंक प्राप्त दूसरा स्थान प्राप्त किया। डीजे कॉलेज बडौत के मनीष यादव ने 611 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में डीजे कॉलेज बडौत की ज्योति ने 598 अंक प्राप्त प्रथम व एएस कालेज मवाना की खुशी शर्मा ने 555 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। 

 50 मीटर कपांउड प्रतियोगिता में  जनहित इंस्टीटयूट के मोहित सैनी ने 681 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। तिरूपति इंस्टीटयूट ऑफ सांइस मेरठ के कमल यादव ने 673 अंक प्राप्त कर दूसरा एनएएस कालेज मेरठ के मोहित ने 664 अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया। महिला वर्ग में एशियन लॉ कालेज नोएडा की इशानी भार्गव ने 685 अंक प्राप्त कर पहला स्थान व एचएलएम कॉलेज गाजियाबाद की गायत्री ने 684 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रवेक्षक के रूप में डा जितेन्द्र बौद्ध ,डा ओमपाल, डा विरेन्द्र कुमार, डा सौरभ पाल, डा केजी पांडे , डा शिवा भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts