रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफ.एम. ने आयोजित किए सांस्कृतिक कार्यक्रम
मेरठ। रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफ.एम. ने हिंदी दिवस और इंजीनियरिंग दिवस के उपलक्ष्य में आईआईएमटी विश्वविद्यालय परिसर में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। लगभग 100 विद्यार्थियों ने विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी कला और रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में कविता-पाठ में अरीबा प्रथम, भूमि द्वितीय, खुशी तृतीय, गायन में यश प्रथम, सुमित द्वितीय, मॉली तृतीय, भाषण में वैभव प्रथम, अनु द्वितीय, अलीना तृतीय, तथा रैपिंग में शोभित प्रथम, शिवांक द्वितीय तथा कफील तृतीय स्थान पर रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार, डीन एक्टिविटी डॉ. लखविंदर सिंह, एमबीए एचओडी डॉ विख्यात सिंघल तथा रेडियो की निदेशक सुगंधा श्रोतीय का विशेष योगदान रहा। जज की भूमिका रेडियो एचओडी हुसैन रज़ा और डॉक्टर पूनम शर्मा ने निभाई। मंच संचालन की जिम्मेदारी आदेश और साहिबा ने संभाली।
No comments:
Post a Comment