रजबन में 24 सितम्बर से आरंभ होगी रामलीला
रावण का पुतला 80 फुट का होगा और मेघनाथ का पुतला 70 फुट का होगा
मेरठ। रजबन में रामलीला का आयोजन आगामी 22 सिमत्बर से किया जाएगा। दो अक्टूृबर को दशहरे पर्व का उत्सव धूमधान से मनाया जाएगा।
श्री रामलीला कमेटी रजबन बाजार के अध्यक्ष राजेश यादव व मुख्य संयोजक सुधीर रस्तोगी ने बताया कि इस वर्ष भी रामलीला वा दशहरे का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा । रामलीला का आयोजन 24 सितंबर से आरंभ होगा दो अक्टूबर को दशहरे का उत्सव भी बड़े ही धूमधाम से किया जाएगा । दशहरे का मुख्य आकर्षक आतिशबाजी का मुकाबला खतौली वा सरधना के आतिशबाजों के बीच में किया जाएगा। वही रावण का पुतला 80 फुट का होगा और मेघनाथ का पुतला 70 फुट का होगा उन्होंने बताया कि रामलीला का आयोजन प्रतिवर्ष हमारे स्थानीय कलाकारों के द्वारा ही किया जाता है और सभी कलाकार विद्यार्थी हैं या सरकारी संस्थान में कार्य करते हैं इस अवसर पर महामंत्री सुनील कनौजिया दुर्गादास कनौजिया कोषाध्यक्ष सुधीर भटनागर रजनीश यादव श्याम मदन दीपक मुखी विनोद बेचैन वह कमेटी के अन्य सदस्य अशोक भटनागर इंदर भाई गंगा शरण दिनेश चौहान राम मदन वीरेंद्र कनौजिया अभिषेक शर्मा दिनेश यादव अरशद हसन अनिल मशी संजय जट्टा ललित चौहान संजय मदन अजय यादव जोन्स वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment