भाजपा कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया प्रधानमंत्री मोदी का 75वां जन्मदिन

मेरठ। जीवन का हर क्षण और शरीर का कण-कण राष्ट्र की सेवा को समर्पित करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दौराला में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ कार्यक्रम आयोजित किया।

दौराला चौराहे पर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके बाद पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस मौके पर केक काटकर जन्मदिन का उत्सव मनाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष मनिंदर विहान भराला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा मौजूद रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि सिवाल खास विधानसभा प्रत्याशी मनिंदर पाल सिंह रहे। इस अवसर पर गन्ना समिति अध्यक्ष भूपेंद्र अहलावत, दौराला नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पाल सिंह, भूमि विकास बैंक चेयरमैन हरेंद्र चौधरी, मंडल महामंत्री रवि पूनिया, कोऑपरेटिव चेयरमैन सुरेंद्र अहलावत, धर्मेंद्र अहलावत, विक्रांत अहलावत, संजय नामदेव, प्रदुम्न जैन, मनोज अहलावत, डॉ. धनेश कुमार, ओमप्रकाश विश्वकर्मा, विपिन चौधरी, अवनीश अहलावत, अक्षय गुप्ता, मिंटू कश्यप, सोनू प्रजापत सहित अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से मौजूद रहे।नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके लंबे जीवन और निरंतर देश सेवा की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts