जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ 30 अक्टूबर को
केंद्रीय मंत्री नायडू ने किया नई तारीख का एलानसाहिबाबाद।जेवर एयरपोर्ट को लेकर शुभारंभ की तारीख सामने आ गई है। हिंडन एयरपोर्ट पर बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू किंजरापु ने कहा कि 30 अक्टूबर को जेवर एयरपोर्ट का शुभारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट शुभारंभ होने के 45 दिनों के अंदर उड़ान संचालित की जाएंगी। पहले चरण में जेवर से बेंगलुरु और हैदराबाद के लिए उड़ान शुरू की जाएगी।
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो माह में भारत के सभी एयरपोर्ट पर यात्रियों को नि:शुल्क वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। वह हिंडन एयरपोर्ट पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
गौरतलब है कि जेवर में एनसीआर के दूसरे इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। यह देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा। 1334 हे. में बन रहे एयरपोर्ट के पहले चरण में एक रनवे के साथ विमान सेवा की शुरुआत होगी। शुरुआत में सालाना पचास यात्री के साथ एयरपोर्ट शुरू होगा।
No comments:
Post a Comment