1,44,534 लाभार्थियों ने उठाया आयुष्मान योजना का लाभ - धर्मेन्द्र भारद्वाज 

 आयुष्मान भारत दिवस पर लाभार्थियों को वितरित किए गये कार्ड 

 बेहतर कार्य करने वाले सरकारी व प्राइवेट को किया सम्मानित 

 मेरठ। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के सात साल पूरे होने पर सीएमओ कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी धर्मेन्द भारद्वाज ने आयुष्मान लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के कार्ड वितरित करने के साथ आयुष्मान भारत पर बेहतर कार्य करने वाले सरकारी अस्पताल व निजी अस्पतालों को सम्मानित किया । 

 सम्मलेन कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज ने कहा सात साल पहले प्रधान ने एक विजन के साथ आयुष्मान योजना शुरू की थी। जिसका मकसद थी गरीबी रेखा के नीचे आने वालों को सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में निशुल्क उपचार मिल सके। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना आयुष्मान कार्ड धारकों के संजीवनी बन गयी है। सरकार की ओर से लगातार इस योजना की मॉनेटरिंग की जा रही है। सरकार का प्रयास है अंतिम छोर के व्यक्ति को इसका लाभ  मिले। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को निशुल्क उपचार मिलने ये अपने आप में बडी बात है। 

इस दौरान एमएलसी ने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों को कार्ड वितरित किए। आयुष्मान दिवस के अवसर पर जनपद के 5 सरकारी एवं 4 निजी की चिकित्सालियों को प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया । जिसमें सीएचसी मवाना, सीएचसी रोहटा, सीएचसी हस्तिनापुर, पीएल शर्मा हॉस्पिटल, एलएमआरएम  साथ प्राइवेट अस्पतालो में सुभारती, आईआईएमटी, जगदंबा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, आनंद हॉस्पिटल के चिकित्सकों को सम्मानित किए गया। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा . अशोक कटारिया ने बताया ने बताया जनपद में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत जनपद मेरठ में अब तक 8,83,444 आयुष्मान कार्ड बनाएजा चुके हैं।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत अब तक 150 अस्पताल योजना अंतर्गत सूचीबद्ध है जिसमें से 105 निजी चिकित्सालय एवं 45 राजकीय चिकित्सालय हैं।जनपद मेरठ के अंतर्गत अब तक कुल 1,44,534 ला भारतीयों को आयुष्मान के अंतर्गत मुफ्त उपचार उपलब्ध कराया जा चुका है।

  इस मौके पर  आयुष्मान नोडल अधिकारी डॉ  प्रवीण गौतम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा कांति प्रसाद आयुष्मान कोऑर्डिनेटर रेणु लता गौतम  , डा. पूजा शर्मा ,डीसीपीएम हरपाल सिंह, डीपीएम मनीष बिसारिया आदि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts