तनिष्क ज्वैलर के गढ़ रोड पर अब भी भव्य अवतार में
प्रत्येक आभूषण की खरीद के साथ मुफ्त सोने के सिक्के
मेरठः बड़े रिटेलिंग स्वरूप की अपनी संकल्पना पर ध्यान केन्द्रित करते हुए, भारत के सबसे बड़े ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क ने आज 73 जनता नगर, गढ़ रोड, एक्सिस बैंक के पास, मेरठ स्थित अपने नए शोरूम का उदघाटन किया। यहां सोने, कुंदन, पोल्की और डॉयमंड में विवाह के लाजवाब आभूषणों की शानदार रेंज से लेकर पारंपरिक आभूषण तक उपलब्ध है। यहां 5000 से अधिक उत्कृष्ट डिजाइन्स में हर ग्राहक के लिए अद्भुत कारीगरी से तराशे गए आभूषण मौजूद है।
शोरूम का उद्घाटन तनिष्क के रीजनल बिज़नेस हेड शालिनी गुप्ता और रीजनल बिज़नेस मैनेजर अभिषेक बाजपेयी द्वारा किया गया। इस अवसर पर तनिष्क ने ग्राहकों को प्रत्येक आभूषण की खरीद पर मुफ्त सोने का सिक्का उपहार के रूप में दिया। ग्राहक हमारे नए शोरूम में इस ऑफर का लाभ 23 से 25 सितम्बर तक ले सकते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से तनिष्क के बिजनेस एसोसिएट एस.के. जैन , सम्पूर्ण परिवार, एरिया बिज़नेस मैनेजर रामेश्वर सिंह, पूर्णिमा सिंह, शिखा जायसवाल, विनय श्रीवास्तव और दिनकुश राणा के साथ शहर के तमाम गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
तनिष्क स्टोर के उद्घाटन पर अपने विचार व्यक्त करते हुये अभिषेक बाजपेयी ने बताया कि मॉडर्न ज्वैलरी रिटेलिंग का उद्देश्य ग्राहको को एक वर्ल्ड क्लास रिटेल माहौल में व्यक्तिगत चर्चा के साथ उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट दिलाना है। इस शोरुम का उद्घाटन तनिष्क के उस वादे को पूरा करता है जिसका उद्देशय ग्राहको को सूझबूझ के साथ किये गये आभूषण डिस्प्ले, भव्य माहोल और ग्राहक सेवा के साथ शांपिग का आनंद दिलाना है।
शोरुम तनिष्क के व्यापक रूप से सराहे गये प्रमाणिकता का प्रमाणपत्र भी उपलब्ध करायेगा जिसमे कि सोने की शुद्धता तथा प्रत्येक डायमंड के रंग, क्लैरिटी, और कैरेटेज को प्रमाणित किया जाता है। इस नये शोरूम में ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये पर्याप्त पार्किंग स्थान की भी व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा, तनिष्क के पास एक अनोखा आभूषण खरीद प्लान भी है जिसका नाम है गोल्डन हार्वेस्ट और रिवाह गोल्डन एडवांटेज है जहां ग्राहकों को अविधि पूरी होने पर अतिरिक्त लाभ के साथ अपनी आभूषण खरीद की योजना बनाने में मदद मिलती है।
No comments:
Post a Comment