एडमिशन के लिए सर छोटू राम  में  बडी संख्या में पहुंचे  छात्र छात्राएं 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (SCRIET) में उत्तर प्रदेश टेक्निकल एडमिशन काउंसलिंग (UPTAC) के माध्यम से प्रवेशित छात्रों की रिपोर्टिंग प्रक्रिया जारी है

कल पहले दिन से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने पहुँच कर दस्तावेज़ सत्यापन कराया, जिसका सिलसिला  दूसरे दिन भी जारी रहा। रिपोर्टिंग के लिए आए छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों से संस्थान परिसर जीवंत और उत्साहपूर्ण वातावरण से भरा रहा। प्रवेश औपचारिकताओं के लिए पंजीकरण, दस्तावेज़ सत्यापन और अन्य प्रक्रियाएँ सुव्यवस्थित रूप से संचालित हो रही हैं।

प्रवेश प्रभारी गौरव त्यागी ने बताया कि 18 अगस्त (पहले दिन) से ही छात्रों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है और तीन दिन(22 अगस्त) तक रिपोर्टिंग की यह प्रक्रिया जारी रहेगी। उसके बाद भी दो स्पेशल राउंड में रिपोर्टिंग होगी।

संस्थान निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल ने कहा कि “यह हमारे लिए गर्व की बात है कि प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएँ संस्थान को अपनी उच्च शिक्षा के लिए चुन रहे हैं। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक प्रयोगशालाएँ और रोजगारपरक प्रशिक्षण के बल पर हम तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्टता की दिशा में अग्रसर हैं।”

संस्थान में प्रवेश कंप्यूटर साइंस, सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन, केमिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जैसी प्रमुख शाखाओं में हो रहा है।रिपोर्टिंग के दौरान छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए।

कंप्यूटर साइंस शाखा में दाखिला लेने आए छात्र मोहम्मद फ़ैज ने कहा कि “एससीआरआईईटी की प्रयोगशालाएँ और शिक्षण पद्धति के बारे में मैंने बहुत सुना है। मुझे विश्वास है कि यहाँ पढ़ाई करने से मेरा करियर मजबूत होगा।”

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन शाखा की छात्रा सोनाली ओझा ने बताया कि “संस्थान की सुविधाएँ और वातावरण देखकर बहुत संतोष मिला। यहाँ लड़कियों के लिए सुरक्षित और प्रोत्साहन देने वाला माहौल है।”

वहीं एक अभिभावक प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि “हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ रोजगारपरक मार्गदर्शन भी मिले। इस संस्थान के शिक्षकों और इंफ्रास्ट्रक्चर को देखकर हमें पूरा भरोसा हुआ कि हमारे बच्चे का भविष्य यहाँ सुरक्षित है।”

तीन दिन चलने वाली इस प्रवेश प्रक्रिया में कल और आज उमड़े छात्रों का उत्साह इस बात का प्रमाण है कि संस्थान की तकनीकी शिक्षा और रोजगारपरक दिशा पर छात्रों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts