भूनी टोल मारपीट प्रकरण 

 पिता बोला अंकित मेरा बेटा नइीं देश का बेटा 

 आरोपियों के  घर पर चले बुलडोजर 

 मेरठ। भूनी टोल प्लाजा  पर सेना के जवान कपिल  के साथ टोल कर्मियों द्वारा की गयी मारपीट के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी  नीरज तालियान उर्फ बिटटू   को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। अब इस  मामले मे पुलिस सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। वही मंगलवार को सेना के जवान के पिता कृष्णपाल  ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कपिल उनका बेटा होने के साथ देश का भी बेटा है।  देश की सेवा करने वाले सैनिक के साथ मारनपीट करने वालों के घर पर बुलडोजर चले। जिससे आगे से कोई भी ऐसी नापक  हरकत कोई न कर पाए । वही इस मामले में सेना के पूर्व सैनिक भी खड़े हो गये है। 

बता दें  सरूरपुर थाना क्षेत्र के भूनी टोल पर सेवा के जवान से मारपीट के विरोध में ग्रामीणों ने तोड़फोड़ कर दी थी। जिसमें पुलिस ने अभी तक सात आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एनएचएआइ ने टोल संग्रह एजेंसी मैसर्स धर्म सिंह पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। एनएचएआइ ने एजेंसी को टोल प्लाजा बोलियों में भविष्य में भाग लेने से रोकने और उसे प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस मामले का सेना ने भी संज्ञान लिया है। 

'इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो जो नजीर बन जाए'

वहीं मंगलवार को जवान के पिता कृष्णपाल ने कहा कि 'कपिल मेरा ही नहीं, बल्कि देश का भी बेटा है। लोग और कानून जो निर्णय लें, आरोपितों को वही सजा मिलनी चाहिए, लेकिन मेरी मंशा है कि आरोपितों के घर पर बुलडोजर चलना चाहिए। इस मामले में ऐसी कार्रवाई हो कि जो नजीर बन जाए।'

पुलिस का परिवार के लोगों को बुलाकर आरोपितों की पहचान कराना गलत: डा. मीनाक्षी 

राज्य महिला आयोग की सदस्य डा. मीनाक्षी भराला भी जवान के गांव गोटका पहुंची। उन्होंने मामले की निंदा करते हुए कहा कि कपिल के साथ मारपीट पुलिस की मौजूदगी में हुई है, इसके बाद पुलिस परिवार के लोगों को ही बुलाकर आरोपितों की पहचान करने में जुट गई थी, यह गलत है। इसकी रिपोर्ट बनाकर एडीजी के साथ-साथ मुख्यमंत्री को भी भेजी जाएगी। उन्होंने कहा की एनएचआई ने जो 20 लाख रुपए का दंड कंपनी पर लगाया है उसकी राशि कपिल के परिवार को मिलनी चाहिए।

ठेकेदारों ने टोल का किया निरीक्षण

भूनी टोल के आसपास के लोगों ने बताया कि देर रात हरियाणा और मेरठ से आए ठेकेदारों ने टोल का निरीक्षण किया। बताया जा रहा है कि दो दिन बाद एनएचआइ भूनी टोल का ठेका छोड़ेगी।

मेरे बेटे की गल्ती क्या थो जो गुंडों की तरह पीटा -सुनीता 

 आर्मी के  जवान सुनीता ने  रूधे गले से बाेलते हुए कहा है कि मेरे बेटे कपिल की क्या गलती थी। उसने केवल ये कहा था कि मुझे जाने दो। गुंडों ने उसे बुरी तरह पीटा। उसके पिता कार के अंदर बंद थे। वह अंदर ही छटपटाते रहे। पिता के सामने बेटे को गुंडों ने कसाइयों की तरह मारा। वह तो मेरे बेटे को मार डालते। जो बचाने गए, उसके सिर भी फोड़ दिए। बेटे का पूरा शरीर खून से सना था।मुझे तो सुबह पता चला कि मेरे बेटे के साथ मारपीट हुई है। मुझसे तो वीडियो भी न देखा गया।मैं क्या गांव का कोई भी व्यक्ति उस वीडियो को नहीं देख सका। मेरे बेटे के पैर और हाथ की नसें फट गईं। जांघ की हड्‌डी टूट गई। 

 बाेले अधिकारी 

एसपी देहात डॉ. राकेश कुमार मिश्रा ने  बताया कि पीड़ित परिवार की शिकायत पर मर्डर की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अभी तक सात को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जिसमे मुख्य आरोपी भी शामिल है। अन्य की तलाश में पुलिस की दबिशे जारी है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts