सोफिया की ख्याति दूबे का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन
मेरठ। सोफिया गर्ल्स स्कूल की ख्याति दूबे ने प्रयागराज में आयोजित सीआईएससीई की चैस स्टेट चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए नेशनल के लिए क्वालीफाई किया।
स्टेट चैंपियनशिप में ख्याति दुबे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान प्रयागराज के अलावा कानपुर, आगरा और गाजियाबाद की टीमों शिकस्त दी। इस प्रदर्शन के बाद ख्याति दुबे का सीआईएससीई की नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया है। स्कूल के स्पोर्ट्स इंचार्ज मिर्जा शहबाज बेग ने बताया कि नेशनल चैंपियनशिप सितंबर में आयोजित होगी, जिसमें ख्याति दुबे भाग लेंगी। मंगलवार को ख्याति दुबे का स्कूल की ओर से सम्मान किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्या सिस्टर मीना, स्पोर्ट्स टीचर अदन मिर्जा, जूली सिंह और कनिका मुख्य रूप से मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment