25 अगस्त को कैलाश प्रकाश स्पोर्टस  स्टेडियम से निकली अंगदान जागरूकता रैली 


मेरठ।
अंगदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए आगामी 25 अगस्त को आईएमए व रोटरी क्लब के तत्वावधान में अंगदान जागरूकता रैली का आयोजन किया जाएगा। रैली में लगभग 20 विद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थी, इसके अतिरिक्त इनर व्हील क्लब से 100 महिलाए और 200 रोटेरियन के भाग लेने की संभावना है।

 मोहकमपुर स्थित आईआईए भवन में सम्मेलन कक्ष में मीडिया को  जागरूकता रैली के बारे में जानकारी देते हुए रीजनल कोऑर्डिनेटर रो प्रणय गुप्ता, पूर्व मंडलाध्यक्ष रो मनीष शारदा, रीजनल , कोडिनेटर आर्गन डानेशन  मेरठ रीजन मेरठ डा विशाल शर्मा ने बताया रैली सुबह सात बजकर तीस मिनट पर कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम से आरंभ होगी। डीएम डा वी के सिंह रैली को हरी  झंडी दिखाएंगे। उन्होंने बताया रैली में रैली में लगभग 20 विद्यालयों के लगभग 400 विद्यार्थी, इसके अतिरिक्त इनर व्हील क्लब से 100 महिलाए और 200 रोटेरियन के भाग लेने की संभावना है।रैली के पश्चात आईएमए  हॉल में एक। सभा का आयोजन होगा। जिसमे तीन स्कूल के विद्यार्थी अंगदान जैसे महत्वपूर्ण विषय पर अपनी प्रस्तुति देंगे।  न्यूटिमा हस्पताल से डा संदीप गर्ग  एवं रोटरी के नेशनल हेड रो राजेश मित्तल ने अंगदान के बारे में बताएंगे। इस मौके पर कोऑर्डिनेटर रो समीर अग्रवाल, रो विवेक गर्ग, रो गौरव बंसल उपस्थित रहे।सभा में आईआईए के पूर्व अध्यक्ष रो तनुज गुप्ता, रो संजीव मोहन, रो प्रभात टपरिया, रो संजय अग्रवाल जी की गरिमामई उपस्थिति रही।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts