सब जूनियर बालिका बास्केटबाॅल ,हॉकी टेनिस मंडलीय टीम का चयन 


 मेरठ
। मंगलवार को  कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सब जूनियर बालिका बास्केटबॉल एवं हॉकी महिला और टेनिस महिला मेरठ मंडल की टीम का चयन किया गया । 

   खिलाड़ियों के चयन के लिए  बास्केटबॉल में 6 जिलों की टीमों ने भाग लिया | हॉकी में गाजियाबाद, बुलंदशहर,मेरठ ने प्रतिभाग किया एवं टेनिस में गौतमबुद्धनगर के बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया बास्केटबॉल की स्टेट प्रतियोगितामथुरा मे 25 से 28 अगस्त 2025 में आयोजित की जाएगी । हॉकी और टेनिस प्रतियोगिता की तिथि स्थगित हो जाने के कारण जल्दी ही अगली तिथि घोषित की जाएगी ।  चयन कर्ता में बास्केटबॉल कोच ओमकार सिंह, आईआईएमटी विश्वविद्यालय बास्केटबॉल कोच शशांक कुशवाहा की देखरेख में हुआ | एवं  हॉकी एवं टेनिस प्रतियोगिता के चयन ट्रायल्स के चयन कर्ता में श्री भूपेश कुमार हॉकी प्रशिक्षक एवं अन्य प्रशिक्षकों के सहयोग से ट्रायल्स आयोजित किए गए ।



No comments:

Post a Comment

Popular Posts