स्कूटी सवार बहनों से चेन लूटने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र के धनवंतरी रोड पर स्कूटी सवार दो बहनों से सोने की चेन लूटने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 हजार रुपये की नकदी और वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की है।
टीपीनगर के जगन्नाथपुरी निवासी तरुण गोयल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटियां कोपल और प्रियल बुधवार शाम स्कूटी पर आबूलेन में खरीदारी के लिए गई थीं। लौटते समय, जब वे योगेंद्र एनक्लेव के सामने धनवंतरी रोड से गुजर रही थीं, तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने कोपल के गले से सोने की चेन लूट ली और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिससे आरोपियों की पहचान हुई। सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने रेलवे रोड के आनंदपुरी निवासी सूजल उर्फ नूडल और अमर को मेरठ पब्लिक स्कूल के पीछे वाले रास्ते से गिरफ्तार किया।
पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उन्होंने लूटी गई सोने की चेन को 20 हजार रुपये में किसी अज्ञात व्यक्ति को बेच दिया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी रेलवे रोड थाने में जानलेवा हमले, मारपीट और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं।पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। मामले की जांच आगे जारी है।
No comments:
Post a Comment