मेरठ में जिसे बनाया कारीगर, वही निकला लुटेरा -पुलिस ने बंगाल से दबोचा

मेरठ। सदर बाजार थाना क्षेत्र से करीब एक साल पहले 245.81 ग्राम सोना लेकर फरार हुआ जेवर कारीगर आखिरकार पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मेरठ लाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थापर नगर निवासी सर्राफ सतीश खरात ने 22 अगस्त 2024 को सदर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी शिवशंकर ज्वैलर्स नाम से दुकान है, जहां पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के जाबुई डागा गांव निवासी एन. करमाकर जेवर कारीगर के रूप में काम करता था।

सतीश खरात ने बताया कि 18 अगस्त 2024 को उन्होंने करमाकर को आभूषण बनाने के लिए 245.81 ग्राम सोना दिया था। अगले दिन रक्षाबंधन (19 अगस्त) को करमाकर एक डिब्बा उनके बेटे प्रथमेश को यह कहकर दे गया कि उसमें तैयार किए गए आभूषण हैं। लेकिन 20 अगस्त को वह दुकान पर नहीं आया और उसका मोबाइल बंद हो गया।शक होने पर जब डिब्बा खोला गया, तो उसमें तांबा और चांदी निकली। इसके बाद से ही आरोपी की तलाश की जा रही थी।

सीओ कैंट नवीना शुक्ला ने बताया कि 29 जुलाई 2025 को पुलिस टीम ने आरोपी को पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले से गिरफ्तार किया। उसे स्थानीय कोर्ट में पेश कर चार दिन का ट्रांजिट रिमांड हासिल किया गया, जिसके बाद उसे मेरठ लाया गया।पुलिस पूछताछ कर रही है कि आरोपी ने चुराया गया सोना कहां और कैसे बेचा तथा उसमें कौन-कौन शामिल था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts