राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित होंगे एसआई मनोज
मेरठ। मेरठ एसओजी टीम के प्रभारी रहे एसआई मनोज कुमार दीक्षित राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार से सम्मानित होंगे। वर्तमान में वह कमिश्नरेट आगरा में नियुक्त है। उनका परिवार पल्लवपुरम में रहता है।
वर्ष 2020 में वह मेरठ के एसएसपी अजय साहनी की स्पेशल टीम के इंचार्ज थे। एसएसपी के नेतृत्व में 25 जनवरी 2020 को थाना टीपी नगर मेरठ क्षेत्र में एक लाख इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में मारा था। मुठभेड़ के दौरान मनोज कुमार दीक्षित के पेट में गोली लगी थी, लेकिन साहसपूर्वक बदमाश को मार गिराने और उससे एक कार्बाइन .32 बोर, एक डबल बैरल 12 बोर बंदूक और भारी मात्रा में कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की थी। इस वीरता के लिए स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें राष्ट्रपति द्वारा वीरता पुरस्कार सम्मानित किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment