चार से अधिक मुकदमे वाले बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलें: डीआईजी 

-मेरठ जिले  की कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश 

-स्वतंत्रता दिवस पर स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश 

मेरठ । डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मेरठ जिले की मासिक अपराध समीक्षा के दौरान अधिकारियों को देते हुए कहा है कि  जिन बदमाशों पर चार से अधिक मुकदमे हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। स्वतंत्रता दिवस पर बाइकों पर स्टंट  करने वालों पर सभी थाना प्रभारी कड़ी कार्रवाई करें। लूट व हत्या के मुकदमों में  वांछित बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की जाए।

  गुरुवार के डीआईजी  कलानिधि नैथानी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपराधों की समीक्षा की। समीक्षा में एसएसपी डा.विपिन ताड़ा समेत जिले के सभी अधिकारी व थाना प्रभारी शामिल हुए। डीआईजी ने कहा कि आगामी त्योहारों को देखते हुए जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए। बस स्टैंड से लेकर रेलवे स्टेशन व भीड़ भाड़ वाले बाजारों में पुलिस फोर्स  के साथ सभी थाना प्रभारी चेकिंग करें। मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पैनी नजर रखी जाए। लंबित मामलों का समय सीमा में निस्तारण करें। 

गैंगस्टर व गुंडा एक्ट के मुकदमों में आरोपियों की गिरफ्तारी करें। आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को तत्काल निस्तारण करें। सोशल मीडिया  पर पैनी नजर रखी जाए, अगर कोई किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से आपत्ति जनक पोस्ट डालता है तो ऐसे व्यक्ति पर तत्काल प्रभाव से कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने सीओ दौराला, किठौर व सरधना को समय सीमा में विवेचनाओं के निस्तारण के आदेश दिए।  

सभी थाना प्रभारियों के कड़ी हिदायत दी है कि जिन बदमाशों पर चार से अधिक मुकदमे में उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए और माफिया को चिन्हित कर उनकी संपत्ति  जब्तीकरण की कार्रवाई की जाए। महिलाओं  से संबंधित अपराधों में शामिल आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई  की जाए। आरोपियों से सजा दिलाने के लिए कोर्ट में प्रभावी पैरवी की जाए।  त्योहारों को देखते हुए डीआईजी  ने यातायात पुलिस को कड़े निर्देश  दिए हैं कि विशेष रूप से तीन सवारी पर नियंत्रण किया जाए। स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाए।  बेगम पुल से परतापुर तक दिल्ली रोड पर एक विशेष कॉरिडोर बनाया जाए,  ताकि जनता को  जाम का सामना न करना पड़े।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts