हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
मेरठ। दिल्ली पब्लिक स्कूल में भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आध्यात्मिकता, सांस्कृतिक मूल्यों और नैतिक शिक्षा को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
प्रार्थना सभा की शुरुआत भगवान कृष्ण द्वारा दिए गए श्लोक, स्कूल प्रार्थना तथा सुविचारों से हुई। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण से संबंधित भजन, नृत्य नाटिका, लघु नाटिका तथा कविता वाचन के माध्यम से उनके जीवन के विभिन्न प्रसंगों का अतिसुंदर प्रस्तुतीकरण किया। 'राधा-कृष्ण वेशभूषा' में सजे नन्हे-मुन्ने छात्रों की प्रस्तुति ने सभी को आनंद-विभोर कर दिया।
मन को हर्षित करने वाले कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए प्रो. वाइस चेयरपर्सन शशि सिंह और प्रबंधक अतुल कुमार सिंह ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की और साथ ही सभी छात्रों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। डायरेक्टर अनुमेहा सिंह एवं डॉ. श्वेता सिंह ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने हमें सिखाया कि जीवन में कठिन परिस्थितियों का सामना धैर्य, बुद्धिमत्ता और साहस के साथ करना चाहिए।
विद्यालय परिवार को चाहिए कि वह उनके आदर्शों को आत्मसात करे और बच्चों में नैतिक मूल्यों, आपसी सहयोग एवं सद्भावना की भावना विकसित करे।प्रधानाचार्य मनीष सेकसरिया ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा गीता के उपदेशों को अपने जीवन में अपनाते हुए एक गरिमामय जीवन व्यतीत करना चाहिए।उपप्रधानाचार्या डॉ. वर्षा भारद्वाज ने श्रीकृष्ण के व्यक्तित्व पर अपने विचार साझा किए और छात्रों को धर्म, कर्म, करुणा, प्रेम और सत्य जैसे मूल्यों को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
No comments:
Post a Comment