मकान से मिला अवैध दवाइयां का जखीरा, एक हिरासत में
-पुलिस व ड्रग्स विभाग ने की संयुक्त कार्रवाई
- -कहां से आई दवाइयां पुलिस कर रही है जांच
मेरठ । पुलिस व ड्रग्स विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शास्त्री नगर सेक्टर 11 के एक मकान से अवैध दवाइयां का जखीरा बरामद किया है, जिसमें नशे की प्रतिबंधित दवाई भी शामिल हैं। इस मामले में पुलिस ने मकान मालिक को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।नकली दावों की सप्लाई करने के पीछे कौन सा ग्रुप सक्रिय है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है। बरामद दवाइयां की कीमत लाखों में बताई गई है।
ड्रग्स विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर नरेश मोहन दीपक ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शास्त्री नगर सेक्टर 11 स्थित एक मकान से प्रतिबंधित नशे की दवाइयां की सप्लाई की जा रही है। सूचना के आधार पर उन्होंने पुलिस टीम के साथ शास्त्री नगर सेक्टर 11 स्थित एक किराये के मकान में महिला पुलिस कर्मियों को साथ लेकर छापेमारी की। इस दौरान टीम को वहां से भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशे की दवाइयां मिलीं हैं, जिसकी कीमत लाखों रुपए में बताई गई है। उन्होंने बताया, इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। इन दावों की सप्लाई करने के पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं और कहां-कहां से आपूर्ति की जाती है। इस मामले में पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई जाएगी। हालांकि छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने विरोध करने का प्रयास भी किया था, लेकिन पुलिस फोर्स के आगे उनकी एक नहीं चली। पुलिस की कार्रवाई जारी है। अभी पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
No comments:
Post a Comment