औषधि टीम के पुलिस को देखकर भड़के दवा व्यापारी 

 विरोध में बंद तीन घंटे तक बाजार बंद, आश्वासन के बाद खोला बाजार 

 मेरठ।  गुरूवार को खैर नगर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया।जब औषधि टीम के साथ दवा वयापाारियों ने देखकर हंगामा करते हुए बाजार को बंद कर दिया। इस दौरान व्यापारियों देहली गेट पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। व्यापारियों का कहना था उन्हें औषधि टीम का कोई विरोध नहीं है। टीम आए निरीक्षण करती है। वही मौके पर पहुंचे देहली गेट इंस्पेक्टर के आश्वासन के बाद दवा व्यापारियों ने बाजार खोला इस दौरान तीन घंटे तक बाजार बंद रहो

 एसएसपी के आदेश पर गुरूवार को दोनों औषधि निरीक्षक पीयूष शर्मा व प्रियंका चौधरी दिल्ली गेट थाना पुलिस के साथ बाजार में चेकिंग करने आए कुछ दुकानों की चेकिंग कर पाए थे तभी उनका विरोध व्यापारियों ने विरोध करना आरंभ कर दिया । विरोध स्वरूप व्यापारियों ने पूरा बाजार बंद कर दिया। इस दौरान दवा व्यापारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी आरंभ कर दी।  हंगामे की सूचना पर  इंस्पेक्टर दिल्ली गेट कमलेश कुमार खैर नगर पहुंचे उन्होंने दवा कारोबारियों कोआश्वावन दिया कि  पुलिस अब नहीं आएगी। तब जाकर  बाजार खोला गया। 

 दवा कारोबारी रजनीश कौशल का कहना था कि   औषधि निरीक्षक द्वारा पहले भी बाजार में चेकिंग होती रही है उनका अधिकार क्षेत्र है पहले भी करते रहे आगे भी करें कोई दिक्कत नहीं।  व्यापारियों का विरोध पुलिस को साथ लेकर आने का है हम लोग ड्रग लाइसेंस लेकर जीएसटी नंबर लेकर व्यापार करते हैं हर प्रकार का टैक्स देते हैं।  समाज में हर प्रकार का सामाजिक कार्य में सहयोग करते हैं अगर हमारी प्रतिष्ठानों को पुलिस आएगी तो हमारी क्या इज्जत रहेगी।  इन्हीं सब चीजों को देखते हुए विरोध किया गया था और धरना दिया गया था । इंस्पेक्टर साहब के  अनुशासन पर हमने बाजार खोल दिए हैं अगर भविष्य में पुलिस आएगी तो फिर यही कार्रवाई की जाएगी फिर विरोध किया जाएगा


No comments:

Post a Comment

Popular Posts