मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में तेज धमाके से तीन दुकाने क्षतिग्रस्त, एडीजी, डीआईजी मौके पर पहुंचे
-- एसएसपी संजय कुमार ने किसी तरह के बारूद या जलने आदि के निशान अथवा एलपीजी सिलेंडर विस्फोट की आशंका से इनकार किया
-- बम डिस्पोजल स्क्वाड और फोरेंसिक जांच टीम ने जांच की गाजियाबाद से भी स्पेशल टीम को बुलाया गया है
मुजफ्फरनगर। जनपद के शाहपुर कस्बे में गत देर रात्रि मेन बाजार में अचानक तेज धमाके की आवाज से पूरा कस्बा दहल गया। धमाके से बाजार मे दो ज्वेलर्स और एक रेडीमेड समेत तीन दुकानों में जबरदस्त नुकसान हुआ है और उनका लेटर भी टूट कर गिर गया। क्षतिग्रस्त दुकानों के आसपास के घरो में निवास कर रहे लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। विस्फोट की सूचना पर मेरठ जोन के एडीजी, सहारनपुर रेंज के डीआईजी और जिले के एसएसपी भारी पुलिस बल और तमाम अधिकारियों के साथ शाहपुर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
शाहपुर कस्बे के मेन बाजार में अनिल ज्वैलर्स, मदन ज्वैलर्स, तथा आरिफ रेडीमेड की दुकाने बराबर मे स्थित है। गुरुवार की देर रात्रि में बाजार में जबरदस्त विस्फोट से पूरा कस्बा दहशत में आ गया लोग घरों से बाहर निकल गए और जानकारी की तो पता चला कि ज्वेलर्स और रेडीमेड की दुकान के बीच की दीवार विस्फोट से पूरी तरह उड़ गई है और तीनों दुकानों में विस्फोट से भारी नुकसान हुआ है। विस्फोट से दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की जानकारी मिलने पर शाहपुर पुलिस भी पहुंची निरीक्षण करने पर देखा कि तीनों दुकानो के अंदर के लेंटर से लेकर अन्य सामान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है और लेटर टूट गए हैं पूरा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा हुआ पड़ा है। दुकान के शटर भी उखड़ गए हैं तीनो दुकानों में हुए धमाके से लाखो रूपयो का नुकसान होने का आशंका जताई जा रही है। पुलिस धमाका होने के कारण की जाँच में जुटी है। प्रथम दृष्ट्या देखने से प्रतीत हुआ कि दुकानों के अंदर ना तो कोई सिलेंडर फटा, और ना ही किसी एसी के कंप्रेसर आदि फटने से यह धमाका हुआ है और ना ही किसी तरह की जलने का निशान या बारूद के टुकड़े भी नहीं मिले। लोग धमाके के होने के कारण को लेकर अपने अपने अनुमान लगाते हुए दिखाई दिए। व्यापारियों में घटना होने से दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन में एसपी देहात आदित्य बंसल और एसडीएम बुढ़ाना अपूर्व यादव ने भी मौके पर पहुंचकर धमाके के बारे में जानकारी ली। इसके बाद मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक भानु भास्कर सहारनपुर रेंज के डीआईजी अभिषेक सिंह और मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा भी भारी पुलिस बल और अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे। डीआईजी एसएसपी ने स्वयं हेलमेट पहनकर क्षतिग्रस्त दुकान में जाकर बारीकी से निरीक्षण किया लेकिन विस्फोट किस चीज से हुआ इसका पता नहीं लग पाया।
-- बीडीएस और फोरेंसिक टीम ने की गहनता से जांच की, डॉग स्क्वायड भी पहुंचा
शाहपुर कस्बे में में बाजार में विस्फोट तो इतना तेज था कि तीन दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हुई और दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी आसपास के इलाके में कंपन भी महसूस हुआ लेकिन विस्फोट में क्या इस्तेमाल हुआ इस पर अभी तक अधिकारी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं।
--जांच में किसी तरह के विस्फोटक बारूद या एलपीजी की पुष्टि नहीं: एसएसपी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शाहपुर में घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कहा कि विस्फोट से दीवार पूरी तरह से उड़ गई है और दुकानें क्षतिग्रस्त हुई है लेकिन प्रथम दृष्टा जांच में इतना स्पष्ट है कि विस्फोट में किसी तरह के बारूद या एलपीजी सिलेंडर के उपयोग के प्रमाण नहीं मिले हैं। कोई जलने आदि का निशान भी नहीं मिला है। बम डिस्पोजल स्क्वाड और डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक जांच टीम ने गहनता से जांच की है। गाजियाबाद से भी विशेष फॉरेंसिक टीम को इस मामले में विस्तृत जांच के लिए बुलाया गया है।
-- एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है
शाहपुर कस्बे में रात्रि में हुए जबर्दस्त विस्फोट से तीन दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से दुकानों का स्ट्रक्चर पूरी तरह खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है जिस कारण लोगों को पुलिस ने घटनास्थल से दूर रखा है और यहां पर एनडीआरएफ की टीम को तैनात किया गया है। कस्बे में पूरी तरह से दहशत का माहौल है। पूरा कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
-- एडीजी, डीआईजी, एसएसपी ने किया फोर्स के साथ फ्लैग मार्च
मुजफ्फरनगर के शाहपुर कस्बे में विस्फोट में तीन दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों में व्याप्त दहशत को दूर करने के लिए एडीजी भानु भास्कर डीआईजी अभिषेक सिंह और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस एवं अन्य अधिकारियों के साथ फ्लैग मार्च किया और लोगों से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की। शाहपुर कस्बे में पर्याप्त पुलिस बलबी तैनात किया गया है। फ्लैग मार्च के समय एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, पुलिस क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह, सीएफओ अनुराग कुमार और शाहपुर थाना प्रभारी जय सिंह भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment