पीड़ित परिवार को हर हाल में न्याय मिले ,अरोपियों को कड़ी सजा मिले-  पिछड़ा आयोग कमेटी

 राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा गठित जॉच कमेटी ने जनपद में घटना के सबंध में अधिकारियों के साथ सर्किट हाऊस में की बैठक 

  मेरठ  ।शुक्रवार को राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा गठित जांच कमेटी ने जनपद में घटना के संबंध में अधिकारियों के संग सर्किट हाऊस में एक बैठक की। समिति के अधिकारियों ने घटना के संबध में विस्तृत जानकारी प्राप्त् की। इस दौरान कमेटी के सदस्यों ने पीड़ित परिवार के सदस्यों को मिलकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।  बैठक में श्रीपाल कश्यप निवासी ग्राम जानी खुर्द, थाना-जानी, के द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय ( रमेश गौड़ कश्यप,  प्रमोद सैनी एवं अशोक कुमार) जॉच कमेटी का गठन राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा किया गया। 

समिति द्वारा पीड़ित के साथ हुई घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की गई। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा बताया गया कि उक्त प्रकरण में 5 लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही हैं। उक्त प्रकरण में यह भी बताया गया है कि 3 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी हैं। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश पाल की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा ग्राम जानी खुर्द में पीडित परिवार के साथ भी मुलाकात की गयी और पीडित परिवार को यह आश्वासन दिया गया कि दोषियों को बक्शा नही जायेंगा। सबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया गया कि उक्त प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाये एवं पीड़ित पक्ष को सुरक्षा प्रदान की जाये।इस अवसर पर कैंट विधायक अमित अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उपजिलाधिकारी सदर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सरधना व थानाध्यक्ष जानी, उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts