जल है तो जीवन है - आर के अरोड़ा
डीएवी में पानी की पाठशाला पर कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। बुधवार को शास्त्री नगर स्थित डीएवी सैंटेनरी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में 'भारत विकास परिषद' के तत्वाधान में 'पानी की पाठशाला' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।2023 में सांसद राजेंद्र अग्रवाल तथा डॉ अल्पना शर्मा (क्षेत्रीय अधिकारी डी ए वी स्कूल यूपी जोन ए) के कर कमलों से डीएवी विद्यालय जल संग्रहण प्रणाली का शुभारंभ किया गया था।
उसी श्रृंखला में भारत विकास परिषद, हस्तिनापुर प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष सरल माधव, जागरूक नागरिक संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष तथा कार्यक्रम संयोजक गिरीश शुक्ला गणमान्य अतिथियों के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को नई ऊर्जा का प्रतीक नई पौध तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। जल संरक्षण हेतु कक्षा दसवीं की वर्तिका ने जागरूकता प्रदान करते हुए प्रकृति के मनोरम चित्रों की व्याख्या करते हुए एक कविता प्रस्तुत की। जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों में स्वरचित कविता तथा पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। धरती पर जीवन के अस्तित्व को बनाए रखने के लिए जल का संरक्षण और बचाव बहुत जरूरी होता है। जल पृथ्वी द्वारा मनुष्य को दिया गया अनमोल उपहार है। जल के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती।
मुख्य वक्ता गिरीश शुक्ला ने विद्यार्थियों को जल संरक्षण संबंधी कुछ विशेष तथ्यों से अवगत कराया। जलपूंजी के संग्रहण व संरक्षण के महत्व को परिलक्षित करते हुए उन्होंने डीएवी के विद्यार्थियों को जागरूक प्रतिनिधि बनने हेतु प्रेरणा प्रदान किया।सहवक्ता आर के अरोड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि जल है तो जीवन है और अगर जल नहीं तो जीवन को समाप्त होने में समय नहीं लगेगा। हमें जल संरक्षण के प्रति अपने योगदान को अवश्य प्रदान करना चाहिए।प्रधानाचार्या अपर्णा जैन ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment