रीजनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप मेरठ के गार्गी ने जीते चार गोल्ड
मेरठ। वाराणसी में 19 से 21 तक चली रीजनल एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 में मेरठ की गार्गी ने मेरठ का नाम रोशन करते हुए 100 मीटर ,लॉग जंप, हाई जंप व 4 x 100 में गोल्ड मैडल प्राप्त किए है।
गार्गी मेरठ के सेंट पैट्रिक्स एकेडमी में अध्यरत है। उसके पिता बिजली विभाग में कानपुर में कार्यरत है। गार्गी विगत चार सालों से अंतराष्ट्रीय एथलीट निधि सिंह के पास स्प्रिंट इवेंट की तैयारी कर रही है। बुधवार को मेरठ पहुंची गार्गी का जिला एथलेटिक्स के सचिव अन्नू सिंह ने उसका जोरदार स्वागत किया। एक साथ चार सोने के पदक जीतने पर परिजन फूले नहीं समा रहे है।
No comments:
Post a Comment