स्कूलों के वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस व आरटीओं ने चलाया चैकिंग अभियान
-कई गाड़ियां की सीज व दर्जनों के काटे चालान
मेरठ। स्कूली बच्चों को लेकर जाने वालें वाहनों से कई हादसे हो चुके है। जिसको लेकर एसपी ट्रैफिक व एआरटीओं ने कमान समालते हुए दर्जनों स्कूलों के वाहन चेक करते हुए उनके चालान काटे है व कुछ गाड़ियां सीज की है। इस कार्रवाई से स्कूलों के बाहर हड़कम्प मच गया। कुछ ड्राइवर अपनी गाड़ी लेकर भाग गए।
एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा व एआरटीओ प्रशासन राजेश कर्दम ने मोर्चा समालते हुए शहर से देहात तक टीम गठित करके छापे मारे गए। जिसमें 33 वाहनों पर एक्शन लिया गया। उनमें कई बस व स्कूली वैन शामिल है। प्राइवेट स्कूलों का आलम यह रहा कि कई वाहन बिना फिटनेस के ही बच्चों की जिंदगी खतरें में डालकर सड़क पर वाहन दौड़ा रहे है। कई वाहनों के पास तो बीमा व परमिट भी नहीं था। सब कुछ रामभरोसे चल रहा था। आरटीओ व ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में लापरवाह प्राइवेट स्कूल संचालकों में हड़कम मचा गया। ट्रैफिक पुलिस की टीम ने ग्रेथ एनेलाइजर लगाकर स्कूल बस व स्कूली वैन चालकों की जांच की। कहीं कोई शराब पीकर तो वाहन नहीं चला रहा। वेस्टर्न रोड़, खरखौदा, मोदीपुरम व लालकुर्ती सहित कई इलाकों में निजी स्कूलों के वाहनों की जांच की गई। इसके अंदर एमपीएस गर्ल्स स्कूल की दो बसों को सीज किया गया, जबकि दो के चालान काटे गए। दर्शन एकेडमी की तीन स्कूली वैन के चालान काटे। एसके एकेडमी खरखौदा की बस सीज की गई। जेबी इंटर कॉलेज की स्कूली वैन भी सीज की गई। इसी प्रकार कई स्कलों की वैन व बसों के चालान काटे गए।
No comments:
Post a Comment