हाई कोर्ट बेंच: वकीलों के आंदोलन को कांग्रेस का समर्थन 

 मेरठ बार एसोसिएशन को सौंपा गया समर्थन पत्र 

 मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर वकीलों द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले विभिन्न आंदोलनों को जिला कांग्रेस कमेटी ने समर्थन देने की घोषणा की है। 

इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक समर्थन पत्र मेरठ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को सौंपा गया। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी सैय्यद आमिर रज़ा ने बताया कि मेरठ सहित वेस्ट यूपी के 22 जिलों के अधिवक्ता जब जब भी हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे तो जिला कांग्रेस कमेटी उनका समर्थन करेगी। पार्टी के जिला अध्यक्ष गौरव भाटी के अनुसार यदि पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की बेंच स्थापित कर दी जाए तो यहां के लोगों को सस्ता न्याय मुहैया कराया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts