शांति पूर्ण बनाएं आगामी त्यौहारों : संदीप सिंह 

छतारी : सोमवार की शाम थाना प्रांगण में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी संदीप सिंह ने कहा गणेश चतुर्थी एवं बारह वफात के त्योहार की शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराएं। आयोजित कार्यक्रम के तहत भगवान श्री गणेश चतुर्थी उत्सव में भगवान श्री गणेश जी शोभायात्रा निकाल कर स्थापना की जाएगी। वहीं, बारह बफात के जुलूस के दौरान भी शांति व्यवस्था बनाए रखें। निर्धारित मानक के अनुसार ही डीजे का प्रयोग करने की हिदायत दी।आगामी त्यौहारों के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था की उचित व्यवस्था की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान किसी उत्पात मचाया तो कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर चंद्रभान सिंह, विनोद, मंबूदखान, सखाबत खां, रहीद, अजमेरी कादरी, छुट्टन भाई आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts