राजनीति विज्ञान विभाग में "द ग्रीन गैदरिंग" का उद्घाटन
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग में सोमवार को छात्रों द्वारा तैयार किए गए 'द ग्रीन गैदरिंग' का उद्घाटन प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा, आचार्य एवं अध्यक्ष राजनीति विज्ञान विभाग, संकायाध्यक्ष कला व निदेशक अकादमिक, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय, मेरठ एवं मुख्य उद्घाटनकर्ता, प्रोफेसर एम. एम. सेमवाल, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्वविद्यालय, गढ़वाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर मदन मोहन सेमवाल नें छात्रों की मेहनत और पर्यावरण एवं स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना की।
"द ग्रीन गैदरिंग” को विकसित करने की पहल राजनीति विज्ञान विभाग के स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने विभाग के एक खाली पड़े हिस्से के सौंदर्यकरण से की।विद्यार्थियों ने स्वयं से पहल करके गमलों की रंगाई पुताई और दीवारों पर चित्रकारी की और 'बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट' की थीम पर उस कोने को विभाग की सबसे आकर्षक जगह बनाया।
इस कार्य का हिस्सा रहे आयुषी आर्य और सलोनी नें प्रोफेसर संजीव कुमार शर्मा और प्रोफेसर एम. एम. सेमवाल का पटका पहनाकर और तिलक करके स्वागत किया। कार्य में शामिल सृजन, तुषार, अन्वेषा, मानवी, गुलिस्तां, प्राची अनिरुद्ध, साक्षी, गौहर, गौरव, जयंत, शिल्की, निशा, सोनम, दीपांशी, मेघा, शशांक आदि विद्यार्थियों की सराहना करते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर संजीव शर्मा जी ने ईको क्लब बनाने का सुझाव दिया ताकि राजनीति विज्ञान पढ़ने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी छात्र-छात्राएं बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। सहायक आचार्य, डॉ. मुनेश कुमार एवं डॉ. सुषमा रामपाल के नेतृत्व में पिछले एक माह पूरे विभाग को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया, राष्ट्रीय छात्र पर्यावरण प्रतियोगिता में सहभागिता की एवं रिसाइक्लिंग पर जोर देते हुए पुरानी वस्तुओं को ही प्रयोग में लिया गया। यह विद्यार्थियों के कौशल और पर्यावरण के प्रति जागरूकता को दर्शाता है। इस अवसर पर विभाग से डॉ. भूपेंद्र, डॉ. देवेंद्र, डॉ. चंचल डॉ. रवि के साथ शोधार्थी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment