किसानों की आवाज के सतपाल मलिक, जमीन से जुड़े नेता थे
-नारायण फार्म हाउस में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए सभी दलों के नेता
मेरठ । पूर्व राज्यपाल और किसानों की आवाज रहे माटी के लाल सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा में सभी दलों के नेताओं ने उन्हें याद किया। सभी ने अपने संबोधन में कहा, सतपाल मलिक किसानों की आवाज थे और जमीन से जुड़े नेता थे।
लोकदल पार्टी के नेता प्रतीक जैन और जाट भवन ने प्रदेश अध्यक्ष रोहित जाखड़ ने मोदीपुरम के नारायण फार्म हाउस में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित नारायण फार्म हाउस में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक की श्रद्धांजलि सभा में उनके सहयोगी रहे और विभिन्न पार्टियों के नेता शामिल हुए। सभी ने सत्यपाल मलिक को याद किया गया और उनके द्वारा समाज और प्रदेश में किए गए कार्य की सराहना की गई। पूर्व सांसद केसी त्यागी, पूर्व विधायक योगेश वर्मा, पूर्व विधायक सतेंद्र सोलंकी, पूर्व राज्य मंत्री अयूब अंसारी, सपा नेता सत्य प्रकाश, विनीत भराला, जिला पंचायत सदस्य सम्राट मलिक, एडवोकेट सरवन चौधरी, गौरव जाटोली, अमरजीत पवार, बाबर खरदोनी आदि नेताओं व समाज से जुड़े लोगों ने कहा, सतपाल मलिक छात्र जीवन से ही किसानों के आवाज उठा रहे थे। वह जमीन से जुड़े नेता थे और किसानों का दर्द जानते थे। श्रद्धांजलि सभा की संचालन रोहित जाखड़ ने किया।
कई राज्यों के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि पूर्व राज्यपाल की श्रद्धांजलि सभा में हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में पहुंचे। श्री राम तोमर (पूर्व जिलाध्यक्ष, मुजफ्फरनगर-शामली, रालोद, चौ. जगत सिंह पूर्व एमएलसी, चौ. बलराज सिंह पूर्व चेयरमैन, सहकारी बैंक मेरठ,ओमवीर तोमर,पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद केसी त्यागी। सपा सांसद हरेंद्र मलिक, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन अध्यक्ष सरदार वीएम सिंह,गुरनाम सिंह चढ़ूनी राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी, नरेश टिकैत, सांसद चंद्रशेखर आजाद,सांसद चंदन चौहान, सतेंद्र सोलंकी पूर्व विधायक, योगेश वर्मा पूर्व विधायक आदि शामिल रहे। पद्म विभूषण शीशराम सिंह ने अपने हाथों से बनाए गए सत्यपाल मलिक के चित्र को मुकेश जैन को भेंट किया। संयोजन रोहित जाखड़ और मुकेश जैन ने किया। सभी ने सतपाल मलिक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके सिद्धांतों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। अंत में सभी खाप प्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने सामूहिक रूप से उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment