ब्राहमणों ने ली सपा की सदस्यता
राष्ट्रीय सचिव बोले भाजपा के लिए यह समाज केवल एक वोट बैंक और कटपुतली
मेरठ। समाजवादी पार्टी के जेल रोड स्थित कार्यालय पर एक सदस्यता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अंकित शर्मा के नेतृत्व में लगभग 130 ब्राह्मण समाज के लोगों ने पार्टी सदस्यता ग्रहण की।
ब्राह्मण पहले दूसरी पार्टियों का कोर वोटर
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ वेदप्रकाश शर्मा ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ब्राह्मण समाज पहले कांग्रेस का वोटर था उसके बाद भाजपा में रहा और दोनों ही इनके साथ से सत्ता में आए । अब यह लोग हमारे पीड़ीए परिवार का हिस्सा बने है तो हमें अब 2027 के चुनाव में इनका योगदान प्रदेश में सरकार बनाने में मिलेगा ।
भाजपा में ब्राह्मण केवल कठपुतली
सपा के राष्ट्रीय महासचिव अंकित शर्मा ने बताया कि मैं भी कभी भाजपा का हिस्सा रहा हूं। पार्टी में हमारे लोग भले ही उप मुख्यमंत्री के पद पर हो लेकिन पार्टी उन्हें केवल कठपुतली की तरह चलाती है। सच्चाई ये है कि ब्राह्मण पदाधिकारी भाजपा में। अपने विभागीय फैसले लेने में भी समर्थ नहीं है।
सभी विधानसभाओं में दिखेगा असर
जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी ने कहा कि हमारा पीडीए परिवार का कुनबा बढ़ता जा रहा है। इसका सीधा असर आने वाले विधानसभा के चुनाव में देखने को मिलेगा। 2027 में हम प्रदेश में सरकार बनाने जा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment