मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय में बीपीईएस पाठ्यक्रम की पहली मेरिट सूची 25 अगस्त को होगी जारी
मेरठ।मेजर ध्यानचंद राज्य खेल विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स (BPES) पाठ्यक्रम हेतु आवेदन करने वाले एवं शारीरिक दक्षता परीक्षण में सम्मिलित अभ्यर्थियों की पहली मेरिट सूची 25 अगस्त, प्रातः 10 बजे विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.sportsuniup.com पर जारी की जाएगी।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव सुनील कुमार झा ने बताया कि मेरिट सूची के साथ प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेजों की विस्तृत जानकारी भी प्रकाशित की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें तथा प्रवेश के समय सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर उपस्थित हों।उन्होंने यह भी अवगत कराया कि मेरिट सूची में चयनित अभ्यर्थियों को 26 और 27 अगस्त, 2025 को विश्वविद्यालय में उपस्थित होकर अपना प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी। किसी भी प्रकार की जानकारी या शंका के समाधान के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के हेल्पलाइन नंबर 9520012131 पर संपर्क कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय का प्रथम शैक्षणिक सत्र 29 अगस्त, 2025 से प्रारंभ किया जाएगा तथा उससे पूर्व सभी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएँगी।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल दीप अहलावत, वीएसएम ने बीपीईएस पाठ्यक्रम के प्रथम बैच में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
No comments:
Post a Comment