मंडलायुक्त ने टीबी मरीजों को प्रदान की पोषण पोटली

  मेरठ ।  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत मंगलवार को  आयुक्त मेरठ मण्डल  हृषिकेश भास्कर यशोद द्वारा द्वारा निक्षय मित्र के रूप में टीबी यूनिट-यूपीएचसी पुलिस लाईन के अन्तर्गत उपचारत टीबी मरीज  मालती देवी को लगातार पांचवी बार पोषण पोटली प्रदान की गयी। 

इलाज से पूर्व टीबी मरीज  मालती का वजन 45 किलो था। इलाज व पोषण पोटली लेने के बाद टीबी मरीज का वजन अब 51 किलो हो गया है।  निशा टीबी मरीज को लगातार चौथी बार पोषण पोटली उपलब्ध करायी गयी। इलाज से पूर्व टीबी मरीज  निशा का वजन 51 किलो था। इलाज एवं पोषण पोटली लेने के बाद टीबी मरीज का वजन अब 54 किलो हो गया है। आयुक्त  द्वारा उक्त दोनो टीबी मरीजो के स्वास्थ्य एवं परिवार संबंधी जानकारी ली गयी और उन्हे च्छे खान-पान व साफ-सफाई रखने की सलाह दी गयी तथा टीबी के बचाव के तरीको के बारे में जानकारी देते हुए उनके जल्दी स्वस्थ्य होने की कामना व्यक्त की। 

इस अवसर पर डीटीओ  डॉ. विपुल कुमार, , अंजू गुप्ता, नोडल, प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान तथा  आकाश एस.टी.एस, टीबी यूनिट पुलिस हास्पिटल उपस्थित रहें।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts