युवक को सांप ने डसा, मौत

 जिंदा होने की आस में लोगों ने शव को बांधकर नहर में डाला

बुलंदशहर । युवक सांप  के डसने के बाद अंधविश्वास का एक और मामला सामने आया है। बुलंदशहर के मढैया खुर्द निवासी युवक को सांप ने डस लिया। समय पर उपचार न मिलने पर उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिवार वाले युवक के जिंदा होने की उम्मीद में गंग नहर ले गए और शव को पानी में डाल दिया।

ऊंचागांव के मजरा मड़ैया खुर्द निवासी 30 वर्षीय धीरज पुत्र भोलू सोमवार को सामान लेने के लिए गया था। ग्रामीणों ने बताया कि जब धीरज बाजार से लौट रहा था। तभी कस्बे की एक दुकान में सांप निकल आया। जिसको देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई। धीरज ने मौके पर एकत्र भीड़ को अलग करते हुए सांप को पकड़ लिया और अपने साथ ले गया। ग्रामीणों ने बताया कि धीरज को रास्ते में सांप ने डस लिया। इसके बाद धीरज घर पर खाना खाने के बाद सो गया। 

आधी रात के बाद हालत बिगड़ने पर परिजन को धीरज के सांप के डसने की जानकारी हुई। हालत बिगड़ने पर युवक को उपचार के लिए ऊंचा गांव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने हालत खराब होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद स्वजन युवक का जहर उतारने और जिंदा होने की आस को लेकर कस्बे के बीच होकर गुजर रही गंग नहर पर ले गए। शव के पैर में रस्सी बांधकर उसे पानी में डाल दिया। 





No comments:

Post a Comment

Popular Posts