पीवीवीएनएल एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में हाइडल कॉलोनी, मुख्य अभियंता कार्यालय एवं अन्य स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रबंध निदेशक ईशा दुहन के दिशा निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर पश्चिमांचल डिस्कॉम के आशु कालिया (निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन) एस.के. तोमर निदेशक (वित्त) एचडीएफसी बैंक, मेरठ के वरिष्ठ अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में फलदार पौधे लगाए गए। इस पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली को बढ़ावा देना और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना है।इस अवसर पर आशु कालिया (निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन) ने कहा कि, "पौधो कि हमारे जीवन मे अहम भूमिका है वृक्ष हर तरह के प्रदूषण को रोकते हैं और स्वच्छ वायु प्रदान करते है" उन्होंने लोगों से खाली स्थान पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाने का आव्हान किया।
इस अवसर पर एस.के. तोमर निदेशक (वित्त) ने कहा कि, "पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड और एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया है और पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता एवं प्रकृति के प्रति दीर्घकालिक प्रतिबद्धता है।इस अवसर सगीर अहमद मुख्य अभियंता (एच.आर.ए), गुरजीत सिंह मुख्य अभियंता मेरठ क्षेत्र मेरठ एवं एचडीएफसी बैंक के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment