भारत माता के जयकारे के साथ शहर में निकाली गयी तिरंगा रैली
सांसद व महापौर ने दिखाई हरी झंडी ,रैली में हजारों की संख्या में जुटे लोग
मेरठ। रविवार को भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा के नेतृत्व में एक तिरंगा बाइक रैली का आयोजन किया गया । रैली का शुभारंभ दिल्ली रोड स्थित मेरठ मॉल से हुआ ओर कचहरी स्थित अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर समापन किया गया। इस दौरान भारत माता के जयकारे से पूरा क्षेत्र गुंज उठा।
रैली को मेरठ हापुड़ सांसद अरुण गोविल और महापौर हरिकांत आहलूवालिया ने मेरठ माल से हरि झंडी दिखाते हुए भारत माता की जय ने नारे के साथ रवाना किया।। महापौर ने कहा कि हर साल इस रैली का आयोजन करने वाले कमल दत्त शर्मा का मै तहेदिल से आभार व्यक्त करता हू।
रैली के आयोजक कमलदत्त शर्मा ने अपील करते कहा कि कोई भी साथी कोई अनुशासनहीनता न करे। अगर किसी की बाइक के सायलेंसर में पटाखे चलते है तो कृपया वो बाइक को रैली में शामिल न करे।इस रैली के माध्यम से हमें अपने देश प्रेम और अपने अनुशासन को भी दिखाना है। लेकिन इसका कोई असर होता नहीं दिखाई दिया। सभी जनप्रतिनिधियों के मना करने के बाद भी रैली में युवाओं ने खूब स्टंट किए। बाइक पर पीछे खड़े होकर झंडा लहराते हुए युवा रैली में आए तो कुछ युवक गाड़ी की छत पर बैठकर भी तिरंगा लेकर चलते दिखाई दिए।
ऑपरेशन सिंदूर की चर्चा की
सांसद अरुण गोविल ने कहा कि देश ने ऑपरेशन सिंदूर से दुनिया के सामने अपनी ताकत दिखाई है। आज का भारत हर एक तरीके से अपनी रक्षा के लिए तैयार खड़ा है।हमें अपने देश और देश के प्रधानमंत्री पर गर्व है। रैली के समापन के बाद सभी लोगों को प्रसाद भी वितरण किया गया। रैली में शामिल लोगों ने भारत मा की जय ने नारे के साथ कहा कि देश पर आज दुनिया को गर्व है।
No comments:
Post a Comment