टोल कर्मचारी को कार से कुचलने की कोशिश
स्टाफ ने रोकने के लिए ड्रम फेंका, दोबारा तेज रफ्तार में चढ़ाने के लिए लौटा
मेरठ। सिवाया टोल पर कार ड्राइवर की दबंगई का वीडियो सामने आया है। ब्लैक कलर की कार आती है। टोल बैरियर तोड़ कर आगे बढ़ती है। इसी बीच वहां मौजूद एक स्टाफ कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने उसके ऊपर चढाने का प्रयास किया। जिसका वीडियाे वायरल होने के बाद पुलिस कार की तलाश में जुटी गयी है।
स्टाफ कुछ समझ पाता कि इतने पर गोल-गोल तेज रफ्तार कार दौड़ाकर ड्राइवर दोबारा कुचलने के लिए आता है। ड्रम को टक्कर मारता है। किसी तरह टोल कर्मचारी खुद को बचा लेता है। टोल पर लगे सीसीटीवी में ड्राइवर की
सिवाया टोल प्लाजा के मैनेजर अनुज सोम ने बताया कि वीडियो 14 अगस्त की रात सिवाया टोल प्लाजा का है। ड्राइवर ने बिना टोल फीस दिए बूम तोड़ते हुए गाड़ी निकाली है। पहले भी ऐसा हुआ है। पूरे मामले का सीसीटीवी और शिकायत हमने दौराला थाना पुलिस को दी है। उन्होंने बताया कि स्टाफ कुछ समझ पाता कि इतने पर गोल-गोल तेज रफ्तार कार दौड़ाकर ड्राइवर दोबारा कुचलने के प्रयास किया कर्मचारी ने अपनी जान बचाने के लिए ड्रम फेंका तो चालक ड्रम टक्कर मार कर टोल कर्मचारी को कुचलने का प्रयास किया किसी तरह टोल कर्मचारी खुद की जान बचायी।
मामले में दौराला इंस्पेक्टर सुमन सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है। गाड़ी चालक की पहचान की जा रही है।
No comments:
Post a Comment