कलेक्शन एजेंट से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक घायल
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र के पंचगांव पटटी में कलेक्शन एजेंट से एक सप्ताह पूर्व लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया तीन अन्य बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बदमाशों से पुलिस ने लूटी गई नकदी घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार बरामद किए हैं। घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बता दें पंचगांव पट्टी सांवल गांव में कलेक्शन एजेन्ट अरुण से लूट की वारदात हुई थी। बदमाशों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने टीम गठित की थी। शनिवार देर रात भानपुर थाना पुलिस चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्होंने बाइक पर सवार चार बदमाशो को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखकर बाइक सवार बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगे। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जिसका नाम पुलिस ने प्रिंस बताया है। इसके अलावा पुलिस ने प्रिंस के तीन अन्य साथी अभिषेक उर्फ अभी, आकाश और एक बार बार अपचारी को गिरफ्तार किया है। बदमाशों से पुलिस ने लूटा गया एक मोबाइल, 14 हजार रुपए, एक बैग व घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार बरामद किए हैं।
No comments:
Post a Comment