स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 202 यूनिट रक्तदान देश के नाम हुआ
मेरठ। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जीवनदान फाउंडेशन द्वारा रीता ब्लड बैंक के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन त्रिमूर्ति फार्म हाउस भोला रोड पर किया गया है। जिसमें देश के नाम सभी रक्तदाताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। इस दौरान 202 यूनिट रक्तदान किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष त्यागी जिला अध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी गाजियाबाद ,डॉक्टर हीना सिंह एमबीबीएस एवं विशिष्ठ अतिथि अमित गर्ग मूर्ति,पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, शाशवतनन्द रहे।संस्था अध्यक्ष सोनू शर्मा, संस्था संरक्षक तान्या वर्मा, नीरज प्रजापति,राहुल प्रजापति,राम चौधरी,गोला प्रधान,संदीप ठाकुर,मोहित ठाकुर,मुकुल राणा,रचित गुप्ता,अजय शर्मा,अभ्रेश कुमार ,गुडोतमा बुंदेल,शैली प्रजापति,गौरव प्रजापति, शिवानंद,राकेश चंद्रा, सूरज प्रजापति ,अमन शर्मा, आशी राजपूत ,अरुण ठाकुर, पवन कुमार ,निशा अरोड़ा, नितिन गंभीर आदि मोजूद रहे।
No comments:
Post a Comment