जेल में जन्माष्टमी  पर 750 पुरुष और 65 महिला बंदियों ने रखा व्रत, गर्भवती मुस्कान भी शामिल

मेरठ। चौधरी चरण सिंह जिला कारागार में जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान कारागार के अंदर मौजूद  750 पुरुष और 65 महिला बंदियों ने व्रत रखा।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा के अनुसार, बंदियों के लिए पूजा-पाठ की व्यवस्था की गई है।पति की हत्या के मामले में जेल में बंद मुस्कान ने भी अन्य महिला बंदियों के साथ व्रत रखा। वह सुबह से पूजा-पाठ में शामिल  रही।



 भगवान कृष्ण का जन्म कारागार में हुआ था, इसलिए हर गर्भवती महिला कृष्ण जैसा पुत्र पाने की कामना करती है।जेल प्रशासन ने बंदियों के लिए विशेष पकवान और मिठाई का प्रबंध किए। व्रत खोलने में किसी को परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा गया। महिला बंदियों के लिए पूजा-पाठ की अलग व्यवस्था की गई।जेल में सजावट के साथ झांकियां भी लगाई गई हैं। प्रसाद में खीर और सूजी का हलवा बनाया गया ।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts