के. एल. स्कूल के मेधावियों ने बीआईएस क्विज में प्राप्त किए पुरस्कार

 मेरठ।  जागृति बिहार के,एल. इंटरनेशनल स्कूल के प्रतिभाशाली छात्रों ने ब्रांच लेवल पर आयोजित ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टडर्ड (BIS)क्विज में भाग लिया। इस क्विज में विविध विद्यालयों के छात्रों ने प्रतिभागिता की थी जिसमें सफल हुए टॉप 20 छात्रों में से विद्यालय के 6 छात्रों, ओजस्वी कंसल ने 2000/, अनुकृति तोमर ने 1500/, अनुष्का दलाल एवं प्रत्यक्षा भारद्वाज ने 1000/ ईशा अग्रवाल व नियति सिंह ने 500/ नगद पुरस्कार प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।विद्यालय के प्रबंधक वर्ग एवं प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts